*जब तक तुम धन के बजाय, धर्म के पीछे भागते रहोगे |*
*संसद की ओर जाना छोड़कर, तीर्थ स्थल की चक्कर लगाते रहोगे |*
*अपने बच्चों को स्कूल व कॉलेज छोड़, मंदिर व कांवड़ लेने भेजते रहोगे ।*
*तब तक तुम यूं ही गरीबी, गुलामी, और अज्ञानता मे नारकीय जीवन जीते रहोगे |
*चाहे कोई साथ आये या न आये हमे अपना काम करते रहना है, क्योंकि कोई भी कार्य निरर्थक नही जाता है |*
*परिणाम तय है |*
*अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू*
हमारा उदेश्य सामाजिक न्याय की स्थापना जनजागरण अभियान --
ओबीसी संयोजन समिति
जिस प्रकार से 10 परसेंट आरक्षण को पलक झपकते लागू कर दिया गया आज दसको बीत गए ओबीसी आरक्षण 27 परसेंट लागू नहीं हो सका जबकि वर्तमान में राज्य एस टी,ओबीसी केंद्र एवं राज्य सरकार में बैठे हुए हैं उम्मीद है कि यह 27 परसेंट आरक्षण बहुत जल्द ओबीसी समुदाय राष्ट्रीय एवं राज्य लेवल पर लागू किया जाएगा बहुत-बहुत धन्यवाद 21 जून 2025 योग दिवस पर आप सभी को साहू परिवार की ओर से समस्त देशवासियों को योग दिवस पर बहुत बहुत शुभकामनाएं जय हिंद जय भारत।
जिस प्रकार से 10 परसेंट आरक्षण को पलक झपकते लागू कर दिया गया आज 10 को बीत गए ओबीसी आरक्षण 27 परसेंट लागू नहीं हो सका जबकि वर्तमान में स्ट एससी ओबीसी केंद्र एवं राज्य सरकार में बैठे हुए हैं उम्मीद है कि यह 27 परसेंट आरक्षण बहुत जल्द ओबीसी समुदाय राष्ट्रीय एवं राज्य लेवल पर लागू किया जाएगा बहुत-बहुत धन्यवाद 21 जून 2025 योग दिवस पर आप सभी को साहू परिवार की ओर से समस्त देशवासियों को योग दिवस पर बहुत बहुत शुभकामनाएं जय हिंद जय भारत।