*जब तक तुम धन के बजाय, धर्म के पीछे भागते रहोगे |*
*संसद की ओर जाना छोड़कर, तीर्थ स्थल की चक्कर लगाते रहोगे |*
*अपने बच्चों को स्कूल व कॉलेज छोड़, मंदिर व कांवड़ लेने भेजते रहोगे ।*
*तब तक तुम यूं ही गरीबी, गुलामी, और अज्ञानता मे नारकीय जीवन जीते रहोगे |
*चाहे कोई साथ आये या न आये हमे अपना काम करते रहना है, क्योंकि कोई भी कार्य निरर्थक नही जाता है |*
*परिणाम तय है |*
*अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू*
हमारा उदेश्य सामाजिक न्याय की स्थापना जनजागरण अभियान --
ओबीसी संयोजन समिति
ओबीसी समाज को जब तक समान हिस्सेदारी नही प्राप्त होती तब तक देश मे गैर बराबरी और शोषण फलता फूलता रहेगा। इसलिए सभी ओबीसी समाज को जातीय बन्धन तोड़कर ओबीसी हित की रक्षा हेतु एक हो जाना चाहिए।
संविधानिक हक की लड़ाई ही सामाजिक जागृति है ✊✊✊✊