Date
25-06-28 13:01:48
सन 1871,1881,1891,1901 के जातीय जनगणना को आधार बनाकर 06 जुलाई 1902 को कोल्हापुर रियासत के मुखिया वंचित और पिछड़ों के मसीहा अपने राज्य में 50% आरक्षण को जन्म दिया। गुलाम भारत में आरक्षण को पुनः जन्म दिये।
शिवाजी महराज ,फुले , राम लखन चंदापुरी और अंबेडकर साहब के सामाजिक संघर्षों की कड़ी को जोड़ने वाले राजश्री छत्रपति शाहू जी महराज की आज 26 जून 2025 को 152 वीं जयंती है।
इतिहास के गौरवशाली हमारे महापुरुष को इस अवसर पर हम दिल स्मरण करते हैं।
@highlight
जिस प्रकार से 10 परसेंट आरक्षण को पलक झपकते लागू कर दिया गया आज दसको बीत गए ओबीसी आरक्षण 27 परसेंट लागू नहीं हो सका जबकि वर्तमान में राज्य एस टी,ओबीसी केंद्र एवं राज्य सरकार में बैठे हुए हैं उम्मीद है कि यह 27 परसेंट आरक्षण बहुत जल्द ओबीसी समुदाय राष्ट्रीय एवं राज्य लेवल पर लागू किया जाएगा बहुत-बहुत धन्यवाद 21 जून 2025 योग दिवस पर आप सभी को साहू परिवार की ओर से समस्त देशवासियों को योग दिवस पर बहुत बहुत शुभकामनाएं जय हिंद जय भारत।
जिस प्रकार से 10 परसेंट आरक्षण को पलक झपकते लागू कर दिया गया आज 10 को बीत गए ओबीसी आरक्षण 27 परसेंट लागू नहीं हो सका जबकि वर्तमान में स्ट एससी ओबीसी केंद्र एवं राज्य सरकार में बैठे हुए हैं उम्मीद है कि यह 27 परसेंट आरक्षण बहुत जल्द ओबीसी समुदाय राष्ट्रीय एवं राज्य लेवल पर लागू किया जाएगा बहुत-बहुत धन्यवाद 21 जून 2025 योग दिवस पर आप सभी को साहू परिवार की ओर से समस्त देशवासियों को योग दिवस पर बहुत बहुत शुभकामनाएं जय हिंद जय भारत।