Blog Clasic

कुरूद ओबीसी संयोजन समिति छत्तीसगढ़ के द्वारा सच्चे लोकतंत्र वादी समाज सुधारक कोल्हापुर रियासत के  महाराज छत्रपति साहू महाराज का जन्मोत्सव  26 जून 2025 को सिन्हा समाज भवन कलारपारा कुरूद में मनाया गया ।

इस अवसर पर समिति के संस्थापक अधिवक्ता शत्रुहन  सिंह साहू ,ने बताया कि छत्रपति साहू महाराज मुलत: कुनबी (कुर्मी )समाज से थे। जिन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले के कार्यों को आगे बढ़ते हुए अपने रियासत में सबसे पहले पिछड़ों के लिए शिक्षा में आरक्षण की शुरूआत किया जाती और धर्म के ऊपर  उठकर प्राथमिक शिक्षा सबके लिए अनिवार्य किया। साहू  महाराज द्वारा पहली बार गैर ब्राह्मण को वेद पढ़ाने और सुनाने का अधिकार देकर क्रांतिकारी कदम उठाया और एक मराठा विद्ववान को छत्रजगत गुरु (क्षत्रियों का विश्व गुरु) की उपाधि दिया किंतु दुर्भाग्य है कि साहू महाराज के विचारों को आज महत्व नहीं दिया जा रहा है। राष्ट्रीय प्रचारक टिकेश्वर साहू ने कहा कि साहू  महराज गैर ब्राह्मणों को सरकारी नौकरियों एवं राजनीति में भागीदारी देने के लिए 1916 में (टेक्नरैयत एसोसिएशन )के स्थापना किया।

और पिछड़े वर्गों के बच्चों के निशुल्क शिक्षा के लिए जगह-जगह छात्रावास और स्कूल की स्थापना कर छात्रवृत्ति का शुरूआत किया ।   कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अविनाश साहू ने छत्रपति साहू महाराज के विचारों पर चलने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी समारू सिंन्हा ने किया ।आभार व्यक्त राम कुमार सिन्हा ने किया। इस अवसर पर सदानंद साहू, बसंत ध्रुव, गोकुलेश सिंन्हा ,अयोध्या पटेल, नरेश सिन्हा ,अविनाश साहू ,डुमन साहू, शंकर भार्गव ,प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

हमारा उदेश्य सामाजिक न्याय की स्थापना जनजागरण अभियान -- ओबीसी संयोजन समिति...


Tag : News

02 Comment

  • जिस प्रकार से 10 परसेंट आरक्षण को पलक झपकते लागू कर दिया गया आज दसको बीत गए ओबीसी आरक्षण 27 परसेंट लागू नहीं हो सका जबकि वर्तमान में राज्य एस टी,ओबीसी केंद्र एवं राज्य सरकार में बैठे हुए हैं उम्मीद है कि यह 27 परसेंट आरक्षण बहुत जल्द ओबीसी समुदाय राष्ट्रीय एवं राज्य लेवल पर लागू किया जाएगा बहुत-बहुत धन्यवाद 21 जून 2025 योग दिवस पर आप सभी को साहू परिवार की ओर से समस्त देशवासियों को योग दिवस पर बहुत बहुत शुभकामनाएं जय हिंद जय भारत।

  • जिस प्रकार से 10 परसेंट आरक्षण को पलक झपकते लागू कर दिया गया आज 10 को बीत गए ओबीसी आरक्षण 27 परसेंट लागू नहीं हो सका जबकि वर्तमान में स्ट एससी ओबीसी केंद्र एवं राज्य सरकार में बैठे हुए हैं उम्मीद है कि यह 27 परसेंट आरक्षण बहुत जल्द ओबीसी समुदाय राष्ट्रीय एवं राज्य लेवल पर लागू किया जाएगा बहुत-बहुत धन्यवाद 21 जून 2025 योग दिवस पर आप सभी को साहू परिवार की ओर से समस्त देशवासियों को योग दिवस पर बहुत बहुत शुभकामनाएं जय हिंद जय भारत।

Leave a Comment

Recent News