Event

महात्मा गांधी पुण्य तिथि

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2023 :

 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि  मनाने के लिए हमारे साथ आइये, भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाने में विशेष योगदान दिया। एक पिता की तरह देश के नागरिकों को सही मार्ग पर चल अंग्रेजों की गुलामी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया। अहिंसा और सत्य का मार्ग दिखाया। भारत को आजाद कराने के लिए कई आंदोलन चलाए। घर त्याग आश्रमों में रहे। महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था लेकिन उनके आचरण और योगदान के कारण भारतवासी ही नहीं विदेशों तक लोग उन्हें बापू कहकर पुकारते हैं। 2 अक्तूबर को गांधी जी का जन्म हुआ था और देश की आजादी के लिए अपना जीवन बिता देने वाले बापू स्वतंत्रता के कुछ महीनों बाद ही देशवासियों को छोड़कर चले गए। 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी। यह दिन पूरे देश के लिए क्षति का दिन बन गया। महात्मा गांधी की याद में उनकी पुण्यतिथि को भारत शहीद दिवस के तौर पर मनाता है। बापू का पूरा जीवन ही प्रेरणा रहा है, लेकिन उनके कुछ अनमोल वचन हैं जो हर व्यक्ति के लिए मार्गदर्शक बन सकते हैं।

अपने आपको जीवन में ढूंढना है तो लोगों की मदद में खो जाओ।

महात्मा गांधी


- हमारा उदेश्य सामाजिक न्याय की स्थापनाजनजागरण अभियान -- ओबीसी संयोजन समिति

यदि आप कार्यक्रम में आना चाहते है तो यह फ़ार्म भरे (Join With Us)

कार्यक्रम की जानकारी
  • कार्यक्रम दिनांक (शुभारंभ ) व समय
    2024-01-30 10:10
  • कार्यक्रम दिनांक (समाप्ति ) व समय
    2024-01-30 01:30
  • स्थान (Venue)
    स्थान - कर्मा धाम संतोषी नगर, रायपुर , छत्तीसगढ़ !

    This is a Place of Events

  • संपर्क सूत्र (Cantact Number)
    Shailendra Sahu 9329121390

    This is a Contact Person of Events

अन्य कार्यक्रम (Upcoming Event)
Event Location